ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पुलिस के सामने ही महिला की ससुरालियों ने कर दी पिटाई, घर से निकाला
By Deshwani | Publish Date: 11/6/2017 8:02:39 PM
पुलिस के सामने ही महिला की ससुरालियों ने कर दी पिटाई, घर से निकाला

- बेबस महिला ने नगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


वह अपने हक के लिए िपछले दो दिनों से पति के घर की दहलीज पर बैठी रही। मगर उसकी हालत से किसी का दिल नहीं पसीजा। यहीं नहीं उसने पुलिस की मदद भी लेनी चाही, मगर पुलिस के सामने ही उसके साथ मारपीट की गई। जी हां, दो दिन से न्याय के लिए दर-दर भटक रही विवाहिता को पुलिस भी उसका हक नहीं दिला पाई। ससुरालियों ने उसके चरित्र पर ही उंगली उठाते हुए पुलिस के सामने ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। हक दिलाने गई पुलिस बैरंग वापस लौट आई। मामले में महिला के आवेदन पर नगर थाने में पति, सास-ससुर व ननद सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बलुआटाल मुहल्ले के ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी पूनम कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 11 जून 13 को दिनेश गुप्ता के पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी। शादी के दो-चार माह बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति, सास-ससुर व ननद के साथ मिलकर उसे कभी चैन से नहीं रहने देते। गर्भवती होने के बाद मायके से उसके पिता को बुलाकर  पिछले साल रक्षाबंधन के समय जबरन मायके पश्चिमी चंपारण के साठी थाना अंतर्गत खजुरी बहुआरा भेज दिया गया। जाते समय दहेज के रूप में पांच लाख की माग की गई थी। मायके में ही उसने पुत्र को जन्म दिया, मगर सूचना के बावजूद ससुराल वालों ने कोई खोज-खबर नहीं ली। इस बीच उसे जानकारी मिली कि उसके पति से दूसरी शादी रचा ली है। खबर सुन जब वह अपनी ससुराल पहुंची तो घरवालों ने गेट में तालाबंद कर उसे घर में नहीं घुसने दिया। इसके बाद वह पति के घर के सामने ही धरना पर बैठ गई। रविवार की सुबह महिला संगठन अग्निपंख की अधिवक्ता ममता रानी वर्मा, रजनी ठाकुर, धीरा गुप्ता व आशा सिंह उसे लेकर महिला थाने पहुंची। महिला थानाध्यक्ष अवकाश पर थी, इस कारण नगर पुलिस के पास गए व सदर डीएसपी को घटना की जानकारी दी। सदर डीएसपी के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस उसे लेकर उसकी ससुराल गई, मगर पुलिस के सामने ही उसके साथ मारपीट की गई। बाद में महिला अपने पिता अनिरूद्ध प्रसाद के साथ अपने मायके के िलए रवाना हो गई। नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS