ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में नहीं मिली स्कार्पियो तो ससुरालियों ने कर दी गर्भवती की हत्या
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2017 6:43:21 PM
रक्सौल में नहीं मिली स्कार्पियो तो ससुरालियों ने कर दी गर्भवती की हत्या

रक्सौल में विवाहिता के शव को देखते लोग

- पति, ससुर, सास समेत सात पर केस दर्ज, सभी फरार

रक्सौल। अनिल कुमार


प्रखण्ड क्षेत्र के सिसवा गाँव में मंगलवार की अहले सुबह दहेज को लेकर 26 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या ससुरालियों ने कर दी। वह 3 माह की गर्भवती थी। इस सम्बन्ध में ग्राम विशुनपुरवा थाना छौडादानो निवासी मृत लड़की के पिता रामजन्म राय ने रक्सौल थाने में आवेदन देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रभा देवी का विवाह रक्सौल के सिसवा गाँव गुमस्ता टोला में शुभनारायण राय के पुत्र शुशील यादव के साथ 10 जुलाई 16 को किया था। दामाद को बुलेट मोटरसाइकिल भी दी थी। शादी के बाद मेरे दामाद के पिता शुभनारायण राय, रेखा देवी,  शुभनारायण राय का छोटा पुत्र शशिकान्त कुमार, रंजन कुमार, उसकी पुत्री प्रियका कुमारी, पिता चनरमन राय व दामाद सुशील यादव उसकी पुत्री प्रभा देवी को दहेज में स्कार्पियो के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। यह बात जब उसकी बेटी ने बताई तो उसने अपने दामाद को भरोसा दिलाया कि स्कार्पियो गाड़ी भी देनेका प्रयास करूँगा, लेिकन आज मंगलवार की सुबह सिसवा गाँव से मुझे खबर मिली कि मेरी बेटी की हत्या रात में उसके ससुरालवालों ने कर दी है। जब हम लोग सिसवा गाँव पहुंचे मेरी बेटी के शव को उसके ससुराल वाले जलाने जा रहे थे। लेकिन इसका विराेध करते हुए रक्सौल पुलिस को सूचना दी। हत्या की खबर सुनकर सिसवा गाँव में लोगों की भीड़  जुट गई। लड़की के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री तीन माह की गर्भवती थी। रक्सौल पुलिस ने सूचना पर एसआई मनोज कुमार, एसआई दिवाकर काजी एसआई अनिल कुमार एएसआई भोगेन्द्र कुमार यादव ने सिसवा गाँव पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पुलिस को आते देख ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस ने आवेदन में दिए गए सात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के िलए छापेमारी शुरू कर दी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS