ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
साइकिल सवार पार कर रहे थे सड़क, तेज रफ्तार आल्टो ने मारी ठोकर
By Deshwani | Publish Date: 2/6/2017 8:38:30 PM
साइकिल सवार पार कर रहे थे सड़क, तेज रफ्तार आल्टो ने मारी ठोकर

मेहसी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें  प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर उदय भान सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर नाग गांव निवासी नजमुद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र आरिफ व अब्दुल कादिर का 22 वर्षीय पुत्र इजहार आलम सराय सराय बनवारी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट राजमार्ग 28 पर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि अचानक मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मार दी। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया ।

 

वहीं दूसरी घटना दामोदरपुर गांव के निकट राजमार्ग 28 पर ही साइकिल से सड़क पार कर रहे दो लड़कों को मारुती आल्टो गाड़ी नंबर बी आर 07क्यू 0169 ने ठोकर मार दी और संतुलन बिगड़ने के बाद पलटकर गड्ढे में गिर गई । घटना में घायल चालक अमित कुमार सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र निवासी रामनाथ प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। जो मुजफ्फरपुर के तरफ से मोतिहारी की ओर जारहा था। वहीं साइकिल सवार बहाउद्दीन का 18 वर्षीय पुत्र अजीमुद्दीन वह मशरफ अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र एजाज गंभीर रूप से घायल हो गए, इनको स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य मेहसी में लेकर आए, इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। उपरोक्त तीनों लोगों का इलाज मुजफ्फरपुर में हो रहा है। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है।  थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि मारुती आल्टो को जब्त कर लिया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS