ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिरैया में रड से प्रहार कर युवक की हत्या
By Deshwani | Publish Date: 28/5/2017 6:10:23 PM
चिरैया में रड से प्रहार कर युवक की हत्या

मोतिहारी। मिश्रवती जियालाल।


चिरैया थाना क्षेत्र के खोढ़ा गांव में रड से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। बता दें कि उसे गंभीर अवस्था में  रविवार की सुबह स्थानीय महादेव साह उच्च विद्यालय के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर सदर अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान शिवनाथ राय के पुत्र विजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बहरहाल इस हत्या के बाद से गांव में भय का माहौल है। वहीं यह चर्चा भी हो रही है कि विजय की हत्या की वजह क्या हो सकती है। जानकारी के अनुसार वह मोतिहारी में रह कर इंटरमिडिएट की पढ़ाई कर रहा था । इसके पूर्व मैट्रिक तक की पढ़ाई उसने चिरैया में रह कर की थी । शनिवार को किसी के बुलावे पर वह मोतिहारी से चिरैया आया था । जब देर रात तक वह मोतिहारी नहीं पहुंचा तो उसका भाई फोन करना शुरू किया । लेकिन संपर्क नहीं हो सका। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि स्कूल की प्राचार्य किरण सिंह की सूचना पर युवक को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज को भेजा गया था, लेकिन वह बच नहीं सका । उन्होंने कहा कि स्कूल भवन का गेट बंद रहने के बाद भी मृतक तीसरी मंजिल पर कैसे पहुंचा । यह गहन जांच का विषय है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला लग रहा है। मृतक का मोबाइल फ़ोन भी गायब है।  फिर भी हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS