ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
इंडो-नेपाल बॉर्डर से शातिर बदमाश सलीम मियां धराया, भेजा गया जेल
By Deshwani | Publish Date: 26/5/2017 5:38:27 PM
इंडो-नेपाल बॉर्डर से शातिर बदमाश सलीम मियां धराया, भेजा गया जेल

गिरफ्तार बदमाश के साथ पुलिस अधिकारी

-रक्सौल डबल मर्डर कांड व टीमल हत्याकांड में चल रहा था फरार, नेपाल में भी कई संगीन अपराधों में वांछित
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसके सब्जी बाजार स्थित घर से धर दबोचा
 
रक्सौल। अनिल कुमार


रक्सौल डबल मर्डर कांड व टीमल हत्याकांड के फरार और नेपाल में कई संगीन अपराध में संलिप्त शातिर अपराधी सलीम मियाँ को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
  रक्सौल के चर्चित जमशेद मियाँ, बिट्टू डबल मर्डर केस व टीमल हत्याकांड के नामजद अपराधी सलीम मियाँ को आज सुबह थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा के नेतृत्व में सब्जी बाजार स्थित उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी डीएसपी राकेश कुमार ने थाना में पत्रकारों को दी। बताया कि सीमा क्षेत्र में अपराध का पर्याय बना फरार सलीम के शहर में आने की गुप्त सूचना मिलते ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।  उग्रनाथ झा के नेतृत्व मे हरैया थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,  मनोज कुमार, अनिल कुमार सिंह को रेड के लिए भेजा गया। पुलिस टीम सुबह सब्जी बाजार स्थित सलीम मियां को घर पर ही  धर दबोचा । डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रक्सौल डबल मर्डर कांड संख्या 147/2016, टीमल हत्या कांड संख्या 169/2016 के साथ काठमांडू नेपाल आर्म्स एक्ट व बीरगंज नेपाल  जेल के कैदी  जो नेपाल में बॉक्सर था  हत्या सहित अन्य अपराध में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि डबल मर्डर केस व टीमल हत्या कांड में अब तक 9 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, इनमें सरफराज उर्फ निकु ईस्लामपुर, प्राण कुमार गुप्ता, प्रेमनगर, रंजीत तिवारी, ईजरा, चुन्नु तिवारी, छपराबहास, पप्पू सोनार, बलुआ मोतिहारी, गोलू कुमार बलुआ मोतिहारी, निरंजन पासवान दरपा बैकुन्ठवा व सलीम मियाँ शामिल हैं। इस मामले में अभी तक मुख्य अपराधी टिन्कू मियां फरार है। गिरफ्तार सलीम से पुलिस गहन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS