ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बैठक में सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण पर बल
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2017 5:52:40 PM
बैठक में सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण पर बल

जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते डीडीसी

रक्सौल। अनिल कुमार


रक्सौल प्रखंड परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को अनुमंडल के रामगढ़वा,रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानोके सभी जिला पार्षद, प्रमुख व मुखियाें की बैठक डीडीसी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने के लिए कराये जा रहे पंचायत के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान अनुमंडल की सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण कराने पर बल दिया गया। डीडीसी ने खुली जगहों पर शौच के नुकसान तथा घर के शौचालय में शौच के फायदा की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सभी मुखियाें को निर्देशित किया गया कि अपने- अपने वार्ड में ज्यादा से ज्यादा ग्राम सभा कराकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित करे। बैठक में कुछ मुखिया द्वारा प्रश्न किया गया कि शौचालय का निर्माण पंचायतों में हुआ, इनमें आधा से अधिक भुगतान नहीं हुआ है।  इसपर डीडीसी ने कहा कि जाँच के बाद भुगतान किया जायेगा। बैठक में एसडीओ श्रीप्रकाश, बीडीओ अमित कुमार, प्रभात रंजन, जीतेन्द्र सिंह, जिला पार्षद इन्द्रासन प्रसाद,  प्रभात कुमार, अजय कुमार, माधव शरण सिंह, नायाब आलम, अमरजीत कुमार, सुबोध कुमार, मुखिया शम्भू प्रसाद, विशाल कुमार मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS