ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अभी से जुट जाएं नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद: प्रियंका
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2017 6:45:34 PM
जन आकांक्षाओं को पूरा करने में अभी से जुट जाएं नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद: प्रियंका

नव निर्वाचित पार्षदों को सम्मानित करतीं जिप अध्यक्ष

- जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया अभिनंदन सह सम्मान समारोह, जिप अध्यक्ष ने साझा की कई बातें
मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


नव निर्वाचित वार्ड पार्षदगणों के हाथों में नगर के सर्वांगीण विकास तथा जन सुविधाओं के बेहतर प्रयास की जिम्मेवारी आमजनों ने सौंपी है, जिसका बखूबी निर्वाहन आप सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आम जनता ने जिस उम्मीदों के साथ आपका चुनाव किया है, उसपर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास होना चाहिए। उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदगणों के अभिनंदन समारोह के दौरान कही। इस समारोह में मोतिहारी, सुगौली, रक्सौल, अरेराज व चकिया के नवनिर्वाचित पार्षद शामिल थे। इसके पूर्व इनकाे सम्मानित किया गया। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों का चयन नगर परिषद/नगर पंचायत/जिला परिषद के सदस्यों द्वारा निर्वाचन से किया जाता है। अध्यक्ष, जिला परिषद ही जिला योजना समिति के अध्यक्ष होते हैं। समिति द्वारा नगर निकाय/जिला परिषद/पंचायत समिति/ ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण योजनाओं को समेकित कर राज्य/केंद्र सरकार को भेजी जाती है।
पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि पुराने वार्ड पार्षदों से नए सदस्यों को सामंजस्य बैठाकर सदन की कार्यवाही की प्रक्रिया को समझते हुए नगर िनकायों की बैठकों से अनुपस्थित नहीं होने का अनुरोध किया। समारोह में सम्मानित होने वालों में मोतिहारी नगर से पार्षद गुलरेज शहजाद, मनोज कुमार, विजय जायसवाल, रजिया खातून, अनिता देवी, रानी जायसवाल, अंजू वर्मा, मिथिलेश देवी, अभय सिंह, रीना देवी, कल्पना रानी दास, उदय बिहारी, ज्योति देवी, नीलम शुक्ला, उतम राम, रामाशंकर श्रीवास्तव, ज्योति देवी, पार्वती देवी, अंजू देवी, रक्सौल से अर्चना देवी,जितेन्द्र दत्ता, घनश्याम प्रसाद, रवि कुमार व अन्य में रेखा देवी, रंजीत कुमार, रीता देवी, अंशु कुमारी, ज्वाला शर्मा, लोकेश उर्फ गुड‍डू प्रमुख हैं। मौके पर जिला पार्षद मोख्तार गुप्ता, पप्पू मिश्रा, मनोज मुखिया, बालीराम, गणेश सिंह, अनमोल, इंद्रासन कुमार, रामबाबू प्रसाद, विजय जायसवाल, रमेश ठाकुर, रामप्रवेश यादव, जहांगीर, अफजल, खुशबू नेशां, सुनैना देवी, संगीता देवी, रूपेश कुमार अकेला, संजय जायसवाल, दिनेश जायसवाल मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS