ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
किसानों को हाइब्रिड धान पर 100 रुपये का अनुदान
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2017 5:16:17 PM
किसानों को हाइब्रिड धान पर 100 रुपये का अनुदान

पताही। माधुरी रंजन


प्रखंड प्रांगण में बुधवार को खरीफ महोत्सव व किसान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अमीरी बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार, कृषि पदाधिकारी सीताराम राम ने संयुक्त रूप से किया । उद्घाटन करते हुए प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार ने कहा कि किसानों के लिए सरकार तमाम तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ सीधे किसानों को मिल रहा है। इस बार सरकार ने हाइब्रिडसुगंधित धान बीज, श्री विधि धान बीज संसार शंकरा सहित कई उन्नत नस्ल की बीज मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत दिया जाएगा।  जिसमें सरकार की तरफ से शंकर नस्ल की बीज खरीदने पर किसानों को प्रति किलो 100 रुपए का अनुदान दिया जाना है।  प्रशिक्षण शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी के कृषि वैज्ञानिक आरवी शर्मा, हरेंद्र सिंह परियोजना निदेशक आत्मा मोतिहारी अजीत शरण ने किसानों को श्री विधि सहित कई तकनीकी खेती करने तरीके बताए। वैज्ञानिक अारबी शर्मा ने कहा कि किसान श्री विधि के माध्यम से जैविक खादों का उपयोग कर बेहतर उपज पैदा कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हाइब्रिड धान की खेती ऊंची भर्ती इलाकों में भी की जा सकती है। मौके पर किसान सह पैक्स मुखिया अजय सिंह कृष्णमोहन सिंह सुरेश सिंह सोशिल शर्मा, कृषि सलाहकार अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS