ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शराब के साथ महिला गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 24/3/2017 4:35:25 PM
शराब के साथ महिला गिरफ्तार

किशनगंज, (हि.स)। बिहार में किशनगंज जिले के पोठिया-इस्लामपुर मुख्य सड़क पर डोंगरा पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को 110 बोतल शराब के साथ पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार की। यह घटना शुक्रवार 8 बजे के आसपास की बताई जाती है। पोठिया थाना की पुलिस बल ने मैजिक ख्या बीआर 37 बी/7974 से शराब सहित इस महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्त में आई यह महिला कटिहार जिले की निवासी उर्मिला देवी वर्तमान में मस्तान चौक, ठाकुरगंज में रह रही है।

थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 53/17 दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार सुबह इस्लामपुर में शराब खरीद कर उर्मिला देवी मैजिक वाहन से ठाकुरगंज जा रही थी। इस बीच किसी ने पोठिया थानाध्याक्ष को इसकी सूचना दे दी। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने तत्काल स.अनि .राम कुमार सिंह, पवन सिंह तथा गोराई प्रसाद को सशस्त्र बल के साथ पहुंचे उक्त मैजिक गाड़ी को रोक कर जांच के लिए भेजा। पोठिया-इस्लामपुर मुख्य पथ पर सूचना के आधार पर इस्लामपुर दिशा से आ रही उक्त मैजिक की तलाशी के दौरान शराब जब्त किया गया। यह सूचना इतनी सटीक थी कि गाड़ी संख्या के साथ-साथ उर्मिला देवी के साड़ी के रंग की जानकारी पुलिस के पास थी। गाड़ी की तलाशी में बोरे में बंद विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं, हिमालयन गोल्ड ब्रांड की 600 मि. ली वाली 40 बोतल, 300 मि.ली वाली 50 बोतल तथा डीलक्स मिक्की ब्रांड की 180 मि.ली वाली 20 टेट्रा पैक भी बरामद की गई। यानी कुल मिलाकर इस अभियान के दौरान 42 लीटर शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS