ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खुंटी
बालू माफिया पर रोक लगाने में प्रशासन विफल
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2018 6:40:40 PM
बालू माफिया पर रोक लगाने में प्रशासन विफल

 खूंटी, (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र में कारो नदी से बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासनिक अमला रोकथाम लगाने में विफल साबित हो रहा है। दिन हो या रात हर समय बालू उत्खनन करते ट्रैक्टर और बड़े-बड़े ट्रकों पर बालू का लदान करती जेसीबी मशीनों को देखा जा सकता है। बालू की खुली तस्करी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन दूसरे विभाग का मामला कह कर अपना पाला झाड़ लेता है। जिले के सहायक खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा यह तो मानते हैं कि बालू की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है लेकिन विभाग के पास कर्मचारियों-अधिकारियों की कमी बता कर वे भी अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। 

उल्लेखनीय है कि जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के गिड़ुम तथा अन्य बालू घाटों से हर दिन सैकड़ों ट्रक बालू की तस्करी की जा रही है। बालू लदे ट्रक जिला मुख्यालय और तोरपा से कर्रा होकर रांची व अन्य बड़े शहरों में भेजे जाते हैं। ओवरलोड बालू के ट्रकों के दिन रात आवागमन के कारण कई सड़कें बनने के कुछ दिन बाद ही टूटने लगी हैं। अवैध बालू लदे ट्रकों को जल्दी गंतव्य तक पहुंचाने के चक्कर में ट्रकों की गति इतनी तेज होती है कि कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। कुछ दिन पहले ही अवैध बालू लदे ट्रक ने तोरपा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डाॅ एन मांझी के वाहन में टक्कर मार दी थी। इससे डाॅक्टर दंपति और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इसके पहले भी तोरपा हिल चौक के धनेश्वर होटल के पास भी बालू लदे ट्रक ने एक बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके बावजूद बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की कार्यशैली पर अंगुली उठना स्वाभाविक है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS