ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
कटिहार
विभिन्न कांडों में लिप्त कुख्यात अपराधी सहित चार गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2017 12:09:34 PM
विभिन्न कांडों में लिप्त कुख्यात अपराधी सहित चार गिरफ्तार

कटिहार, (हिस )। कटिहार जिले के विभिन्न कांडों में लिप्त कुख्यात मो. जमील अख्तर, पिता सोहराब ग्राम सहज थाना आजम नगर कटिहार को नगर थाना ने गिरफ्तार किया किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल एवं गांजा भी मौके से मौके से बरामद किया। 
सोमवार को देर शाम नगर थाना कटिहार में प्रेसवार्ता कर कटिहार पुलिस अधीक्षक शिधार्थ मोहन जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए अपने कई कांडों में सहभागी साथियों का नाम बताया। गत माह सालमारी स्थित महिन्द्रा शो रूम के मालिक के साथ हुई लूट एवं कदवा थाना क्षेत्र में हुए फल व्यवसायी के साथ हुए लूट एवं अन्य कांडों में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूटे गए सामानों एवं हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस उपाधीक्षक बारसोई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था ।
टीम द्वारा विशेष अधिसूचना संकलन के आजमनगर थाना क्षेत्र के भरत चौक से जलकी की बीच मे नाकेबंदी कर छापामारी कार्रवाई में नजरे आलम उर्फ नजरुल, पिता गुलाम हुसेन , ग्राम रतनिया , मो०सद्दाम पिता सोहराय आलम , ग्राम जरहनडा, मो अकरम पिता शेख मुकुमुद्दीन, ग्राम चोलहर सभी थाना अजमनागर, जिला कटिहार को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं लूट के प्रयोग में लाई गई एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरसमद की। एसपी ने बताया कि बरसाई थाना कांड संख्या 124/17, धारा 356/379, कदवा थाना, कांड संख्या 101/17, धारा 392, अजमनागर के सलमारी थाना कांड संख्या226/27, धारा 394 एवं आर्म्स एक्ट , आबादपुर थाना कांड संख्या 124/17, धारा 392। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मो० जमाल अख्तर, अबादपुर थाना कांड संख्या 32/16 , धारा 392 एवं 27 आर्म्स एक्ट, बारसोई थाना कांड संख्या 138/16, धारा 392/337/388/427/304(ए), बारसोई सुधानी) थाना कांड संख्या। 107/16, धारा 392, अजमनागर (सालमारी) थाना कांड संख्या 226/17, धारा 394 एवं 27 आर्म्स एक्ट, अबादपुर थाना कांड संख्या 124/17, धारा 392, बलरामपुर ((तेलता) थाना कांड संख्या 95/17, धारा 25(1-b)A/26/27, धारा 20/22 आरोपी जलील अख्तर पर दर्ज है।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS