ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
लालू से जेल में मिले तेजस्वी
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2018 8:39:37 PM
लालू से जेल में मिले तेजस्वी

रांची, (हि.स.)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जेल में मिलने सोमवार को उनके बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचे। उनके साथ राजद के कई नेता भी जेल पहुंचे थे। लेकिन, सिर्फ तेजस्वी को ही जेल में जाने की अनुमति दी गयी। मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा सारा समय किल किया गया। जेल प्रशासन की वजह से मात्र पांच मिनट ही पापा से बातचीत हो पायी। जेल प्रशासन ने व्यर्थ की प्रकिया में हमारा समय बर्बाद किया।

उन्होंने कहा कि पापा की सेहत को लेकर हमलोग काफी चिंतित है। वह हार्ट और शुगर के पेसेंट है। इसके अलावा उनका ओपेन हार्ट सर्जरी हो चुका है। वह ठीक से दवा खा रहे है कि नहीं इन सभी विषयों पर बात हुई। इसके अलावा वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरीये भी चारा घोटाला के एक मामले में लालू की पेशी की वजह से भी मुलाकात में कुछ देरी हुई। तेजस्वी ने कहा कि पूर्व राजद सांसद रघुनाथ झा के निधन पर लालू यादव काफी दुखी है। लालू ने मामले को लेकर संवेदना जताई और कहा कि रघुनाथ लंबे समय तक पार्टी के साथ रहे थे। लालू से सोमवार को जेल में मिलने के लिए कटिहार के बरारी विधायक नीरज कुमार, पिंकी यादव, विजय यादव, लल्लू गोप, भास्कर वर्मा, अनिल सिंह आजाद, राजेश यादव, अफरोज आलम, भोला यादव, अब्दूल मनान, इमतियाज बारसी, अब्दुल अंसारी, विजय यादव, नांलदा के हिलसा विधायक शक्ति सिंह कई राजद नेता मिलने पहुंचे थे। लेकिन तेजस्वी के अलावा किसी से भी लालू को नहीं मिलने दिया गया। लालू के लिए कटिहार के बरारी विधायक नीरज कुमार घी, मशाला, मूंग, मूंग का दाल, भूंजा हुआ मूंग, सरसो, कतरनी चूड़ा और तिलकुट लेकर आये थे। सभी समानों को सुरक्षा बलों ने लालू तक पहुंचा दिया।

विजय यादव तिलकुट, अंचार, चीनी, खजूर का गूड़ लेकर आये थे। वहीं लल्लू गोप ठेकुआ लेकर आये थे। सूत्रों के अनुसार लालू का सोमवार को स्वास्थ्य जांच किया गया गया। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर और हार्टबीट सब कुछ सामान्य पाया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS