ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं
By Deshwani | Publish Date: 29/11/2017 3:33:29 PM
ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं

रांची, ( हि. स.)। राजधानी में ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वाले पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे शहर में सर्विसलांस लगाने का काम शुरू हो गया है। अब पूरा शहर तीसरी आंख के जद में होगा। टैक्सोसिस कंपनी को 15 जनवरी तक काम पूरा कर लेना है। राजधानी में सिटी सर्विसलांस सिस्टम के तहत 170 जगह पर चार तरह के 649 कैमरा लगाए जाएंगे। कचहरी स्थित सीसीआर में कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। यहां से सर्विसलांस सिस्टम की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस सिस्टम की बड़ी खासियत यह होगी कि अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो ट्रैफिक पुलिस एक्शन नहीं लेगी। बल्कि पावरफुल कैमरे फोटो खींच कमांड सेंटर को भेज देगा, जहां से चालान रसीद सीधे घर भेज दी जाएगी। 17 चौक चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग 10 दिसंबर तक बनाने का निर्देश दिया गया है। 17 जगहों पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर कैमरा लगाए जा रहे हैं। जैसे ही कोई वाहन ज़ेबरा क्रॉसिंग से पहले बनी वाइट लाइन पार करेगा,आरएलवीडी कैमरा स्वयं फोटो खींच लेगा। इसके बाद वहीं लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉर्डर कैमरा नंबर प्लेट की तस्वीर लेगा और कमांड सेंटर में भेजेगा। जहां से चालान रसीद नियम तोड़ने वाले के घर पहुंचेगी। ट्रैफिक नियम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 170 स्थानों पर 429 फिक्स कैमरे भी लगाए जाएंगे। प्रमुख स्थान पर अधिकतम 5 कैमरे लगाए जाएंगे। अल्बर्ट एक्का चौक पर पांच फिक्स कैमरे होंगे। हाई रेजुलेशन के 42 पीटीजेड कैमरे भी लगेंगे। यह 20 एक्स ऑप्टिकल जूम तक सौ मीटर दूर तक साफ फोटो लेगा। कैमरे लगाए जाने वाले चौक में रेडियम चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, कांटा टोली चौक, सिरम टोली चौक, सुजाता चौक, करम टोली चौक, सहजानंद चौक ,न्यू मार्केट रातू रोड, प्रेमसंस मंदिर चौक, चांदनी चौक,बूटी मोड़, एजी मोड़, हिनू चौक, एचईसी गेट और अरगोड़ा चौक शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS