ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
35 ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल जल्द शुरु करेगा हॉटस्पॉट
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2017 3:23:03 PM
35 ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल जल्द शुरु करेगा हॉटस्पॉट

रांची,  (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने राजधानी रांची सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में हॉटस्पॉट की सुविधा शुरू कर दी है। लोगों को बेहतर सुविधा देने को लेकर बीएसएनएल गंभीर नजर आ रहा है। लोग वाईफाई के माध्यम से इस हॉटस्पॉट से जुड़कर हाई स्पीड इंटरनेट (4जी प्लस) की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 
वर्तमान में बीएसएनएल ने राजधानी के 17 और ग्रामीण इलाकों में 8 जगहों पर हॉटस्पॉट की सुविधा शुरू की है। इसका लाभ भी लोग ले रहे हैं। आने वाले समय में बीएसएनएल 35 ग्रामीण इलाकों में भी जल्द हॉटस्पॉट लगाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इन ग्रामीण इलाकों में लोहरदगा सब डिवीजन के किसको, कुडू, सेन्हा, सिमडेगा के ठेठईटांगर, कोलेबिरा, गुमला के रायडीह, टोटो, पालकोट, खूंटी के सोनाहातु, तोरपा, रनिया, रांची के ओरमांझी, मांडर, बीजूपाड़ा, लापुंग, बेड़ो सहित अन्य ग्रामीण इलाके शामिल हैं। 
बीएसएनएल ने वर्तमान में राजधानी के कई शहरी इलाकों में हॉटस्पॉट लगाये हैं। इनमें डीआरएम ऑफिस हटिया, अशोक नगर टेलीफोन एक्सचेंज, सीआरपीएफ कैंप ध्रुवा, विकास नगर, जिमखाना क्लब, संध्या सिनेमा हॉल, हैदर अली और अरगोड़ा चौक सहित अन्य शामिल हैं। ग्रामीण इलाकों में नगडी, तमाड़, चैनपुर, पिपरवार, खलारी सहित अन्य जगह शामिल हैं।
इस संबंध में बीएसएनएल के महाप्रबंधक अरविंद प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल के ग्राहकों के अलावा अन्य दूरसंचार कंपनियों के ग्राहक भी हॉटस्पॉट सेवा की सुविधा ले सकते हैं। अन्य कंपनियों के ग्राहकों को पहली बार 15 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इसके बाद उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट के लिए वाउचर रिचार्ज कराना होगा। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के ग्राहक केवल ऑफ लोड वाली साइट से मुफ्त वाई-फाई का लाभ ले पाएंगे जबकि गो आईपी की साइट पर वाई फाई का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें भी बाउचर रिचार्ज कराना होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS