ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
झारखंड में भी शीघ्र शुरू होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2017 3:08:47 PM
झारखंड में भी शीघ्र शुरू होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

रांची, (हि.स.)। झारखंड में भी शीघ्र पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू होने की संभावना है। राज्य के अत्याधुनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला को और उपयोगी बनाने की तैयारी है। जल्द ही यहां पॉलीग्राफी के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट भी शुरू हो जाएंगे। पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू होने के बाद पुलिस को या किसी अन्य जांच एजेंसी को अन्य राज्य में नहीं जाना पड़ेगा। अपने ही राज्य में इसकी सुविधा उपलब्ध होने से जहां दूसरे राज्यों पर निर्भरता कम होगी वहीं दूसरे राज्यों की पुलिस या जांच एजेंसियां भी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए झारखंड का रुख करेंगी । इससे झारखंड सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। 

सूत्रों के अनुसार दो-तीन माह में पॉलीग्राफी टेस्ट झारखंड में होने लगेगा। झारखंड में एफएसएल के लिए प्रयास यह चल रहा है कि यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अर्थात हस्ताक्षर या हस्तलिखित पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए जो उपकरण चाहिए वह भी लाने का प्रयास चल रहा है। वर्तमान समय में पड़ोसी राज्य कोलकाता और गुजरात में यह सुविधा है। झारखंड को इन्हीं राज्यों से मदद लेनी पड़ती है। इसके साथ ही झारखंड एफएसएल में आवाज की टेस्टिंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी की आवाज का मिलान कर यह पता लगाया जा सके कि उनकी आवाज है या नहीं । इसके साथ ही साइबर फोरेंसिक, फोटोग्राफी जांच की भी व्यवस्था होगी। 

एफएसएल में पहला प्रयास मैन पावर बढ़ाने का चल रहा है ताकि जांच करने वाले लोगों की कमी ना हो। इससे जांच का काम निरंतर और बड़े पैमाने पर चलता रहेगा और लोगों को समय पर रिपोर्ट भी मिल सकेगी। गौरतलब है कि राज्य में अत्याधुनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। इसके बाद इसे साल 2012 में होटवार जेल के बगल में नए परिसर में शिफ्ट किया गया था। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था। वहां पर एफएसएल की नई बिल्डिंग बनाई गई थी। नए कर्मियों की बहाली भी की गई थी। राज्य की यह अत्याधुनिक लैब है, जहां डीएनए समेत कई तरह की जांच की जाती है। राज्य पुलिस प्रशासन और कोर्ट के आदेश से होने वाले टेस्ट के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी नमूने जांच के लिए यहां आते हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS