ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
बोकारो में देशभर के चिन्मय विद्यालयों का समागम तीन से
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2017 3:00:02 PM
बोकारो में देशभर के चिन्मय विद्यालयों का समागम तीन से

बोकारो, (हि.स.)। बोकारो का चिन्मय विद्यालय एक बार फिर एेतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। देशभर के विभिन्न चिन्मय विद्यालयों का विराट समागम इस्पातनगरी बोकारो में होने जा रहा है। सेन्ट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल के तत्वावधान में चिन्मय विद्यालय, बोकारो द्वारा सातवें खेल मिलन में कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल मिलन में चिन्मय मिशन के 16 विभिन्न चिन्मय विद्यालयों की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। मेजबान चिन्मय विद्यालय, बोकारो के जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि तीन से पांच नवम्बर तक चलने वाली इस प्रा में अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह खेल मिलन भारत के परंपरागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में चिन्मय विद्यालय, बोकारो सहित चिन्मय विद्यालय, विद्या भारती, टेलको, झारखंड, चिन्मय विद्यालय, साउथ पार्क, बिस्टुपूर, झारखंड, चिन्मय विद्यालय, आरएसपुरम, कोयम्बटूर, तमिलनाडु, चिन्मय विद्यालय, एनटीपीसी, उच्चाहार, यूपी, चिन्मय विद्यालय, थेरुवली, रायगढ़ा, उड़ीसा, चिन्मय विद्यालय, नागापटट्पटीनम्, तमिलनाडु, चिन्मय विद्यालय, एनवी, सेगांव, महाराष्ट्र, चिन्मय विद्यालय, वाद्यावल्ली, कोयम्बटूर, तमिलनाडु, चिन्मय विद्यालय, तिरुपती, तेलांगना, चिन्मय विद्यालय, बेगमपेट, हैदराबाद, चिन्मय विद्यालय, श्रीसिटी टाडा, आंन्ध्रा प्रदेश, चिन्मय विद्यालय, राउलकेला, उड़ीसा, चिन्मय विद्यालय, थन्डोमुथुर, वाद्यावल्ली,कोयम्बटूर, तमिलनाडु, चिन्मय विद्यालय, वीजीएन, चैन्नई तथा चिन्मय विद्यालय, जीएमआर, हैदराबाद की टीमें शामिल हो रही हैं। खेल शिक्षक सह पीआरओ संजीव के अनुसार खेल मिलन के सफल आयोजन के लिए विद्यालय में सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आये लगभग 371 खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS