ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
पटना से रांची आ रही बिहार पर्यटन विभाग के वोल्वो बस में लगी आग
By Deshwani | Publish Date: 29/10/2017 11:26:48 AM
पटना से रांची आ रही बिहार पर्यटन विभाग के वोल्वो बस में लगी आग

रामगढ़, (हि. स.)। पटना से रांची आ रही बिहार पर्यटन विभाग की लग्जरी वॉल्वो बस में रामगढ़ के पटेल चौक के निकट आग लगने से पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। बिहार पर्यटन विभाग की लग्जरी वॉल्वो बस (बीआर 01 ए पी 8538) रामगढ़ के पटेल चौक के निकट पिछला टायर ब्लास्ट कर गया, जिससे टायर से धुआं निकलने लगा। बस ड्राइवर सड़क के किनारे बस को खड़ा कर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। बस ड्राइवर ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी रविवार सुबह करीब सात बजे दी। लेकिन दमकल की टीम आने में लगभग 1 घंटे का समय लगा दिया ,जिससे बस में धीरे-धीरे आग पकड़ने लगा। बस ड्राइवर ने सभी 40 यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतरवा दिया। बस के कर्मचारी व आसपास के लोग पानी से टायर में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बस के अन्य टायर आग से ब्लास्ट करने लगे। इसी बीच आग लगी बस के एसी सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद बस में पूरी तरह से आग पकड़ लिया। बिहार पर्यटन विभाग का लग्जरी बस पूरी तरह से धु -धु करके जलने लगा। जब तक दमकल विभाग का वाहन पहुंचा बस पूरी तरह से जल गई थी। दमकल विभाग ने आग लगी बस को पूरी तरह से बुझाया। बस ड्राइवर ने बताया कि बिहार पर्यटन विभाग की इस लग्जरी बस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर दमकल सही समय पर आ जाता तो बस पूरी तरह से बच जाता। दमकल कर्मियों के लापरवाही के कारण बस जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS