ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
मंत्री का बयान हास्यास्पद एवं दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 26/10/2017 5:37:58 PM
मंत्री का बयान हास्यास्पद एवं दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस

रांची, (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे व सूर्यकांत शुक्ला ने कहा है कि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय का यह बयान कि देवघर के रूप लाल मराण्डी की मौत भूख की वजह से नहीं हुई है। यह हास्यास्पद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। सरयू राय के इस बयान को सच भी मान लिया जाये कि सितम्बर में उसके परिजनों ने अनाज का उठाव किया है, तो भी क्या यह सम्भव है कि सितम्बर में उठाया गया अनाज 23 अक्टूबर तक गरीब के घर अनाज कैसे बचा रह सकता है। उन्होंने कहा कि रूपलाल मराण्डी की बेटी मानोदी कहती है कि घर में अनाज का एक भी दाना नहीं था। वहीं राशन दुकानदार का कहना है कि अंगूठे का निशान मैच नहीं कर रहा था, इसलिए अनाज नहीं दिया गया। मंत्री का बयान है कि सितम्बर में राशन दिया गया है। उन्होंने कहा है कि सरयू राय जैसे संवेदनशील नेता को कौन सा दबाव है, जो सच्चाई स्वीकार करने से रोक रहा है। हमारा समाज आज भी बड़ी से बड़ी गलतियों पर भी माफी व पश्चाताप कर लेने से उदारता पूर्वक माफ कर देते हैं। लेकिन भाजपा के नेताओं के झूठ और बेशर्मी की पराकष्ठा को पार करते जा रहे हैं। सच्चाई को झूठलाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस ने भी अपने स्तर पर रूपलाल मराण्डी के मौत के कारणों की रिपोर्ट मंगाई है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि उनकी मौत भूख से ही हुई है। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को वह जमशेदपुर जायेंगे और वहॉं की जनता को मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री के करनामों से अवगत करायेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS