ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सीएस ने फ्रेट कॉरिडोर को लेकर किया गझंडी का दौरा
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 2:51:18 PM
सीएस ने फ्रेट कॉरिडोर को लेकर किया गझंडी का दौरा

कोडरमा, (हि. स.)। मुख्य सचिव राजबाला बर्मा बुधवार को कोडरमा पहुंचीं और फ्रेट कॉरिडोर को लेकर गझंडी का दौरा किया। हेलीकॉप्टर से बाघीटांड़ में उतरने के बाद सीएस ने सड़क मार्ग से गझंडी पहुंचकर बड़ी योजनाओं के लिए प्रस्तावित भूमि का जायजा लिया। यहां दो हजार एकड़ में प्रस्तावित फ्रेट कॉरिडोर के इंडस्ट्रियल टाउनशिप और विस्तार के लिए जमीन का निरीक्षण किया। बाद में अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक के बाद मुख्य सचिव पुनः रांची रवाना हो गयीं। निरीक्षण के बाद उन्होंने जमीन को उक्त परियोजना के लिए उपयुक्त बताया। 

गाैरतलब है कि उक्त भूमि के संबंध में जिले के पूर्व डीसी के. रविकुमार ने सरकार को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजा था। इसी भूमि से होकर मालवाहक ट्रेनों के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर गुजरने के कारण पूरे राज्य का व्यावसायिक गतिविधि का केंद्र बन सकता है। संबंधित भूमि को लेकर वन विभाग ने भी अपना होने का दावा किया था। बहरहाल, मामले को लेकर सीएम स्तर से आयुक्त उत्तरी छोटानागपूर को जिम्मेवारी सौंपी गई था। अब सीएस के दौरे के बाद माना जा रहा है कि उक्त भूमि के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलना तय है। सीएस के दौरे में उनके साथ डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी सुरेन्द्र झा, डीडीसी आदित्य आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागरई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS