ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सज गय मेले, खुल गए बाजार, चहुंओर माता की जय-जयकार
By Deshwani | Publish Date: 28/9/2017 2:26:49 PM
सज गय मेले, खुल गए बाजार, चहुंओर माता की जय-जयकार

रांची, (हि.स.)। राजधानी में दुर्गापूजा का उमंग चरम पर है। शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसके साथ ही माता के जय-जयकार से पंडाल गूंज रहे हैं। पंडालों के बाहर लगे मेले में लोग आंनदित हो रहे हैं। बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खान-पान, घर की साज-सज्जा, रसोई, बच्चों के खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तु आदि के स्टॉलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बच्चे और युवा भांति-भांति के लगाये गये झूलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। 
वैदिक मंत्रोच्चार और भजन से वातावरण आध्यात्मिक बना हुआ है। इधर, पूजा पंडालों में स्थापित की गई मां दुर्गा की भव्यतम प्रतिमाएं लोगों को स्वतः श्रद्धानवत कर दे रही हैं। इनकी अनुपम शिल्पकला भी अपने-आप में विशिष्ट हैं। 
दुर्गापूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में गूंज रहे भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु पंडालों में खींचे चले जा रहे हैं। शहर एवं गांवों की भीड़ पूजा पंडालों में जाकर जमा हो रही है। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.., प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.., दुर्गा है मेरी मां, अंबे है मेरी मां.., मैया का है चोला लाल जैसे गानों के साथ शारदीय दुर्गापूजा की उमंग में शहर भक्ति रस में डूब गया है।
पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर से भक्तिमय गीत बज रहे हैं| धूप-अगरबत्ती की खुशबू से आसपास के वातावरण में पवित्रता घुल गई है। माता का भोग पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है। पूजा पंडालों के आसपास का इलाके रोशनी से जगमग है। विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पंडालों की ओर जानेवाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS