ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
दुर्गा पूजा के लिए लगाए गए 153 दंडाधिकारी
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2017 11:20:21 AM
दुर्गा पूजा के लिए लगाए गए 153 दंडाधिकारी

रांची, (हि.स.)। राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 153 पंडालों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर काफी संख्या में जिला पुलिस के जवानों को लगाया गया है ताकि दुर्गा पूजा के दौरान कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके। 

 
जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। कुल 30 दंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया है। वहीं तीन शिफ्टों में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसे जिला प्रशासन के अधिकारी मॉनिटर करेंगे। शहर में कुल 216 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं दुर्गा पूजा और मुहर्रम को देखते हुए जिले में 1200 से अधिक जवान और पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूजा पंडालों की निगरानी की जा रही है। 
 
वहीं जहां जहां ड्रोन कैमरे की जरूरत है उसके अनुसार वहां ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है। बुधवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर जिले में पुलिस पदाधिकारियों व जिला पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है| 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS