ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
83 सीसीटीवी कैमरे से होगी पर्व-त्योहारों में निगरानी
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2017 8:15:21 PM
83 सीसीटीवी कैमरे से होगी पर्व-त्योहारों में निगरानी

रांची, (हि.स.)। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. कमाल खां ने कहा कि उन्होंने पर्व-त्योहार को लेकर पूरे राज्य का भ्रमण किया है। इसके बाद रांची में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि बकरीद और दशहरा में राजधानी में कोई अनहोनी नहीं होगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ये बातें सोमवार को मो. कमाल खां प्रेस कांफ्रेंस में बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों में सोशल मीडिया पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। पर्व को लेकर 83 चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। पर्व त्योहारों में पानी और बिजली की असुविधा नहीं होगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास के वादे को निभा रही है। अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए राज्य में कई काम किये जा रहे है। अल्पंसख्यकों के लिए वर्ष 2017-18 में पूरे राज्य में साइकिल वितरण के 20 करोड़ रुपये जारी किये गये है। वहीं कब्रिस्तान की चहारदिवारी के लिए पूरे राज्य में वर्ष 2017-18 में 30 करोड़ रुपये जारी किये गये है। अल्पसंख्यकों के लिए पूरे राज्य में 300 बेड का एकता छात्रावास बनाया जा रहा है। इसमें ब्लांइड स्कूल में 100 बेड, रिसलदार बाबा मजार के समीप 100 बेड का छात्रावास शामिल है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत भी अल्पसंख्यकों को 15 प्रतिशत सुविधा दी जा रही है। मौके पर आयोग के सदस्य गुरूविंदर सिंह सेठी, उपाध्यक्ष नूसरत जहॉ, एडीएम और एसडीओ शामिल थे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS