ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
प्राचार्य से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2017 8:06:06 PM
प्राचार्य से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

रांची, (हि.स.)। कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कालेज में पुलिस पिकेट खोलने की मांग को लेकर सोमवार को आजसू छात्र संघ ने कालेज के प्राचार्य नंद कुमार सिंह से मुलाकात की। आजसू छात्र संघ के एसएस मेमोरियल कॉलेज इकाई प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की। अजीत सिंह ने कहा कि आये दिन कालेज में बाहरी लड़के घुस आते हैं और छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को भयमुक्त शैक्षणिक माहौल के लिए कॉलेज में पुलिस पिकेट स्थापित किया जाये, ताकि छात्राएं भयमुक्त कर पढ़ सकें। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बार बार कालेज प्रबंधन को लिखित शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कालेज में पुलिस पिकेट नहीं खोला गया, तो आजसू छात्र संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। समाज में किसी भी बहन के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे ये हमारी और समाज की जिम्मेदारी है। ठीक उसी तरह कॉलेज में छात्राओं के सुरक्षा का जिम्मा कॉलेज प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि एसएस मेमोरियल कॉलेज में करीब 8000 छात्र छात्राएं पढाई करने के लिए नामांकन कराते हैं, पर कॉलेज में छात्र छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम होने का प्रमुख कारण कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था का ना होना भी है। 

प्राचार्य नंद कुमार सिंह ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में जल्द पहल की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव ओम वर्मा, चेतन प्रकाश, छात्र संघ के उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी, सचिव पिंटू प्रजापति, चेतन, कुलदीप सहित अन्य लोग शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS