ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
तीन लाख बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि की दवा
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2017 5:56:49 PM
तीन लाख बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि की दवा

पाकुड़, (हि.स.)। दस अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता के मद्देनजर स्थानीय स्कूली बच्चों ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली। यह रैली सिदो कान्हू मुरमू पार्क के पास से निकाली गई। इसको डीसी दिलीप कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए डीसी दिलीप कुमार झा ने कहा कि पाकुड़ जैसे पिछड़े जिले में बच्चों में कृमि की समस्या आम बात है। फलस्वरूप इनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है। लेकिन सरकार की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने इससे छुटकारा पाने को कमर कस ली है। विश्वास कि इस काम में आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिलेगा और पाकुड़ जिला कृमि मुक्त होकर रहेगा।
 
सिविल सर्जन डाॅक्टर एन के मेहरा ने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में में कुल तीन लाख 29 हजार 511 बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह दवा एक से लेकर 19 वर्ष के बच्चों को स्कूलों के अलावा घरों में भी जाकर खिलायी जायेगी, जिसके लिए हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मी तैयार हैं। बकौल डाॅक्टर मेहरा एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी तथा उससे उपर के बच्चों को एक गोली खिलानी है। साथ ही कहा कि इस दवा से कई रोगों में लाभ होता है। खून की कमी को दूर कर यह दवा बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर करने में कारगर है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅक्टर थाॅमस मुरमू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जया रेशमा खाखा के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS