ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
कामाख्या-रांची एक्सप्रेस का परिचालन बहाल
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2017 6:02:10 PM
कामाख्या-रांची एक्सप्रेस का परिचालन बहाल

रांची (हि.स.)। पूर्व मद्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल अन्तर्गत धनबाद-चन्द्रपुरा रेलखंड को पिछले दिनों संरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। इस कारण इस रूट से होकर कामाख्या और रांची के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15662/15661 कामाख्या-रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया था। पूर्व में सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन को साप्ताहिक के रूप में पुनर्बहाल किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी ।
सीपीआरओ ने बताया कि अब गाड़ी संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस का परिचालन 29 जुलाई एवं गाड़ी संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन 30 जुलाई से अगले आदेश तक (27.08.2017 तक अस्थायी तौर पर संशोधित संयोजन के साथ) परिवर्तित मार्ग मोहुडा-जमुनिया टांड के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है । 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को वहीं 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को चलेगी
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 07005/07006 हैदराबाद-रांची-रक्सौल-रांची-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अतिरिक्त पांच-पांच ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अतिरिक्त नौ-नौ ट्रिप की वृद्धि की गयी है । विदित हो कि पिछले दिनों कतिपय परिचालनिक कारणों से धनबाद एवं चन्द्रपुरा के रास्ते हैदराबाद/सिकंदराबाद को जाने वाली दोनों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । यात्रियों की इन्हीं परेशानियों के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व में रक्सौल और हैदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल दो-दो ट्रिप तथा दरभंगा एवं सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 07007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चार-चार ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया था । 
 
गाड़ी संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 एंव 31 अगस्त (गुरूवार) को हैदराबाद से 21.30 बजे खुलकर रांची अगले दिन रांत 22.45 बजे पहुंचेगी वहीं, तीसरे दिन 17.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20, 27 अगस्त और 03 सितंबर, 2017 (रविवार) को रक्सौल से अहले सुबह 01.30 बजे खुलकर उसी दिन रात के 21.10 बजे रांची पहुंचेगी जबकि दूसरे दिन 23.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में टू-एसी के 01 कोच, थ्री-एसी के 04 कोच, स्लीपर क्लास के 10, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे । 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS