ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सब पहले से फिक्स था : लालू यादव
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2017 3:58:41 PM
सब पहले से फिक्स था : लालू यादव

रांची, (हि.स.)। चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के लिए रांची आए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के वर्तमान राजनीति को लेकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर प्रहार किया। लालू यादव ने कहा कि नीतीश का अंतिम क्षण आ गया है “विनाश काले विपरीत बुद्धि” । उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को लालू की छवि खराब करने के लिए फिक्स किया गया था। सब पहले से तय था। लालू यादव की ताकत से पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी घबरा गई थी। 
गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद लालू प्रसाद ने रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान नीतीश समेत भाजपा पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार अच्छी खासी चल रही थी। नीतीश के इस कदम ने बिहार को विकास की जगह विनाश के रास्ते पर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि मीडियों को कई दिनों का स्टॉक दे रहा हूं। नीतीश कुमार ने कभी तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा। पब्लिक के सामने सफाई देने को कहा। लालू प्रसाद ने सवाल किया कि क्यों दे सफाई! सीबीआई-पुलिस के सामने जो पूछा जाएगा, उसका जवाब देंगे। पर खुलेआम सफाई देने का क्या मतलब है।
एक सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव तो बस एक बहाना था, दरअसल नीतीश कुमार को भाजपा के पास जाना था। नीतीश अवसरवादी नेता हैं। नीतीश कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का आरोप है। 302 का मुकदमा दर्ज है। सीताराम हत्याकांड के आरोपी हैं। बिहार में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों ने जनादेश दिया था भाजपा के खिलाफ। मैंने नीतीश कुमार को सीएम बनाया। तेजस्वी यादव को उदयमान सूरज बताते हुए कहा कि वह बढ़िया काम कर रहे थे। नीतीश बताएं कि 20 महीनों में तेजस्वी यादव ने क्या गलत किया। लालू यादव ने कहा कि पूरी स्टोरी फिक्स थी। अमित शाह सुपर एडिटर हैं पूरे मामले के। उन्होंने कहा कि पटना की प्रस्तावित रैली में अखिलेश यादव और मायावती को एक मंच पर लाएंगे। पटना की रैली में गैर भाजपा दलों से सभी को बुलाऊंगा ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS