ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पाकुड़ : महज 20 दिनों में ही मिले काला ज्वर के 120 मरीज
By Deshwani | Publish Date: 23/7/2017 4:04:03 PM
पाकुड़ : महज 20 दिनों में ही मिले काला ज्वर के 120 मरीज

पाकुड़, (हि .स.)। जिले में तेजी से काला ज्वर (कालाजार) पांव पसार रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग खोज पखवाड़ा चला रहा है। महज 20 दिनों में ही काला ज्वर के 104 मरीज मिले । काला ज्वर प्रभावित जिले के रूप में चिह्नित पाकुड़ में मुख्यमंत्री काला ज्वर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में खोज पखवाड़ा चलाया जा रहा है । शुरुआत के महज 20 दिनों के अंदर 104 मरीज काला ज्वर से संक्रमित पाए गए हैं । इनका विधिवत इलाज भी शुरू कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर जिले भर में 57 एमपीडब्ल्यू एवं 1167 सहियाओं को लगाया गया है । इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में काला ज्वर मरीजों की खोज की जा रही है। प्रभारी सहायक मलेरिया पदाधिकारी किशोर मंडल ने बताया कि यह खोज पखवाड़ा आगामी 30 जुलाई तक चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खोज के दौरान मिलने वाले मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा सदर अस्पताल पाकुड़ में भी किया जा रहा है । साथ ही बताया कि संपूर्ण इलाज के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा प्रोत्साहन राशि तो दी ही जा रही है, साथ ही मरीजों को अस्पताल आने-जाने के लिए राह खर्च भी भी दी जा रही है। जागरूकता के लिए विभाग ने कालाजार उन्मूलन रथ भी निकाला, जो गत एक जुलाई से गांव-गांव जाकर कर लोगों को जागरूक कर रहा है। रथ काला ज्वर प्रभावित चिन्हित 131 गांवों के लोगों को इसके रोकथाम तथा बचाव के बावत जानकारी दे रहा है ।
प्रभारी सहायक मलेरिया पदाधिकारी किशोर मंडल के मुताबिक काला ज्वर की रोकथाम के लिए जिले के कुल 640 गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह छिड़काव साल में दो बार किया जाता है । इसका दूसरा चरण आठ अगस्त से शुरू किया जायेगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS