ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
गोविंदपुर के किसानों ने मिर्च की खेती कर बदली अपनी किस्मत
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2017 10:49:03 AM
गोविंदपुर के किसानों ने मिर्च की खेती कर बदली अपनी किस्मत

गुमला, (हि.स.)। जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में बड़े पैमाने पर मिर्च की खेती होती है। गोविंदपुर गांव से लगभग दो किलोमीटर स्थित पाठडांड़ में मिर्च की खेती की जाती है। ये मिर्च अम्बिकापुर,जशपुर,रामगढ़ और बनारस के मंडियों में भेजा जाता है। यहां के किसान जियारूल अन्सारी दस एकड़, यूनुस खान पच्चीस एकड़,जाकिर खान पच्चीस एकड़, खालिद अंसारी छह एकड़ व आलम कुरैशी पांच एकड़ में खेती करते है जहां मिर्चों की कई किस्मों का उत्पादन किया जाता है। इनमें सिजिंता, नामधारी और उर्वशी आदि का नाम उल्लेखनीय है । 
किसान जाकिर खान ने बताया कि वह महाराष्ट्र गए थे और देखा कि वहां पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में मिर्च की खेती होती है, जिसे देखकर उन्हें भी लगा कि अपने गांव में मिर्च की खेती करनी चहिये । मिर्च की खेती करने का मन किया और इस क्षेत्र में मिर्च की खेती होने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों को रोजगार मिला। एक व्यक्ति को चार रुपये प्रति किलो की दर से पैसा दिया जाता है। वहीं मिर्च के बीज और दवा गुमला तथा अम्बिकापुर से लाया जाता है। रोजाना खेतों से दो से तीन पिकअप मिर्च निकलती है, जो 28 से 30 रुपये की दर से बेचते हैं। 
आलम खान के बताया कि हम लोगों के पास पूंजी की समस्या है। इसलिए खुल कर खेती नहीं कर पाते हैं। अगर सरकार की ओर से कुछ मदद मिलती, तो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फसल करते। वहीं गोविंदपुर पंचायत की मुखिया रजनी मिंज ने कहा कि हमारे पंचायत के किसान बहुत ही मेहनती हैं जिसके चलते काफी मात्रा में मिर्च की खेती होती है। इन्हीं की वजह से कई बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS