ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
गांवों की गलियां सोलर लाइट से होंगी जगमग
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2017 10:36:20 AM
गांवों की गलियां सोलर लाइट से होंगी जगमग

कोडरमा, (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित फोकस एरिया के गांवों में विकास की तैयारी की जा रही है। वर्षों से उपेक्षित इन गांवों में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर तैयार करने का प्लान बनाया गया है। 
खास तौर पर इन गांवों में सभी विभागों को प्राथमिकता के तौर पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। जबकि अतिआवश्यक योजनाओं के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है। फिलहाल उपेक्षित गांवों को जोड़ने के लिए पांच सड़कों का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। 
इस संबंध में डीसी संजीव कुमार बेसरा के अनुसार सभी बीडीओ से संबंधित गांवों में सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट के लिए तथा सोलर लैंप वितरण के लिए प्रस्ताव मांगा गया। इन गांवों में विद्युत की समस्या दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आम लोगों को सुविधा बहाल हो सके। जिला स्तर पर विभिन्न प्रखंडों में ऐसे 27 गांवों को चिह्नित किया गया है, जो दुर्गम जंगली क्षेत्रों में स्थित होने के साथ-साथ नक्सल प्रभावित रहे हैं। वहीं सभी विभागों द्वारा इन गांवों में विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। प्रशासनिक, पुलिस और वन विभाग के समन्वय से विकास में आनेवाली तकनीकी अड़चनों को दूर किया जा रहा है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS