ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
करोड़ों खर्च के बाद भी लोगों को नहीं मिला गंगा का पानी
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2017 11:41:43 AM
करोड़ों खर्च के बाद भी लोगों को नहीं मिला गंगा का पानी

पाकुड़,  (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर पांच वर्ष पूर्व 31.61 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ जिला मुख्यालय के लोगों को आज तक नहीं मिल पाया है। मेसर्स डोसियन वेल्या वाटर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद की सुस्ती के चलते पाकुड़ शहर के लोग अबतक गंगा के शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि पाकुड़ नगर परिषद की अध्यक्ष मीता पांडेय ने वर्ष 2008 में झारखंड हाईकोर्ट में पीआइएल दायर कर पाकुड़ जिला मुख्यालय के लोगों को गंगा का पानी उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए सरकार को पाकुड़ जिला मुख्यालय को शीघ्र ही शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराए जाने का निर्देश दिया था। सरकार के आदेश पर पीएचइडी ने 35 करोड़ की लागत से योजना तैयार कर सरकार को सौंपा। इस पर सरकार ने 31.61 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। योजना उपरोक्त कंपनी को आवंटित भी कर दी गई लेकिन काम की धीमी गति तथा विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक काम पूरा नहीं हुआ। 
योजना के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पुठीमारी फरक्का फीडर कैनाल से गंगा का पानी लाया जाना था, जो सदर प्रखंड के बल्लभपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचकर शुद्धिकरण के बाद पाकुड़ शहरवासियों को आपूर्ति की जानी थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS