ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
एक माह से अंधकार में हैं कर्रा प्रखंड के दर्जनों गांव
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2017 11:34:18 AM
एक माह से अंधकार में हैं कर्रा प्रखंड के दर्जनों गांव

खूंटी,  (हि.स.)। बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कर्रा प्रखंड के दर्जनों गांव एक महीने से अंधकार में हैं। इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं विद्यार्थियों का पठन्-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तोरपा के सहायक विद्युत अभियंता को कई बार इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। 

जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुरीद, जम्हार, भुसुर, उड़ीकेल, चांपी, बिकुवादाग, जोजोदाग, निधिया, मिटकोरा, ईट्ठे, बकसपुर, डीएवी स्कूल गोविन्दपुर, बमरजा, डुमारी, रोलागुटु, कोसाम्बी, कुदलुम, तिक्की के अलावा कई अन्य गांवों के लोग पिछले कई महीनों से अंधकार में रहने को विवश हैं। टीसीआई डीएवी के प्रधानाचार्य शिवनारायण सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं। एक माह छह दिन से विद्यालय में बिजली नहीं हैं। बिजली एसडीओ डांगी को फोन करने से कोई रेस्पोंस नहीं मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार एक तरफ डिजिटल भारत बनाने की बात कहती है, वहीं उनके प्रखंड में महीने भर से बिजली नहीं है। आखिर सिर्फ भाषणों और वायदों से कब तक काम चलेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS