ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
जनविश्वास से करेंगे उग्रवाद का सफाया : एसपी
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2017 7:02:42 PM
जनविश्वास से करेंगे उग्रवाद का सफाया : एसपी

बोकारो, (हि.स.)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने जिले में चल रहे नक्सलविरोधी अभियान की कमान खुद संभाल ली है। पिछले दो दिनों से वे लगातार नक्सल-प्रभावित इलाकों वे गश्त लगाकर माओवादियों की खोज में गांवों की गलियों में सघन पेट्रोलिंग करने में लगे हैं। 

इसी क्रम में रविवार को उन्होंने गोमिया प्रखंड के काशीडीह, धमधरवा, कुम्बाटांड़, पोखरिया, डुमरी विहार इलाकों में नक्सलविरोधी अभियान के क्रम में एलआरपी (लांग रेन्ज पेट्रोलिंग) की। बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच खुद कंधे पर अत्याधुनिक हथियार टांगे जवानों की टुकड़ी के साथ एसपी रमेश खुद कदम से कदम मिलाकर गांवों की गलियों में घूमते देखे गये। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य जहां नक्सलविरोधी गतिविधियों में तेजी लाना है, वहीं जनता का विश्वास जीतना भी है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की सफलता में जनता का सहयोग सबसे आवश्यक है। 

उन्होंने नवप्राथमिक विद्यालय, धमधरवा में ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ बैठक कर नक्सलवाद के खात्मे मं जनता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लोगों से पुलिस को नक्सलविरोधी अभियान में सहयोग कर उग्रवाद के खात्मे में मदद की अपील की। साथ ही, उनकी समस्याएं भी सुनीं। एसपी छोटे-छोटे बच्चों संग भी बातें करते देखे गये। इस अभियान में एसपी के साथ बेरमो एसडीपीओ सुनील रजवार सहित गोमिया और चतरोटट्टी के थाना प्रभारी तथा बड़ी संख्या में सैट (स्पेशल एक्शन टीम) और क्यूआरटी दल के जवान शामिल थे। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को एसपी ने इसी प्रकार जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक, नारायणपुर आदि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में एलआरपी चलाते हुए जनता से मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने लोगों से जहां नक्सलवाद के सफाये में मदद की अपील की, वहीं उनकी समस्याएं सुनीं तथा अपने स्तर से उनके समाधान का आश्वासन दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS