ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
राजधानी में 26 सिटी बसों का परिचालन शुरू
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 6:51:05 PM
राजधानी में 26 सिटी बसों का परिचालन शुरू

रांची, (हि.स.)। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार राजधानीवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए गंभीर है। लोगों को सुविधाएं देने के लिए रांची नगर निगम की ओर से आये दिन नयी-नयी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। सिंह गुरुवार को रांची नगर निगम में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम की ओर से शहर में चलने वाले नये सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर 26 सिटी बसों का परिचालन शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त किया जाये। इसे लेकर तरह तरह की योजना लायी जा रही है। इसके लिए नगर विकास विभाग कटिबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि यह सभी सिटी बसों का रूट निर्धारित किया गया है। इसमें पहले रूट पर बस नगड़ी से बरियातू होकर अपोलो पहुंचेगी। जबकि दूसरा रूट आईटीआई बस स्टैंड से हरमू होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पहुंचेगा। वहीं तीसरा रूट आईटीआई बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक जायेगा। इन सिटी बसों की खरीदारी पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस अवसर पर मेयर आशा लकड़ा, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय सहित नगर निगम के कई अधिकारी और वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS