ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
बोकारो में कुत्तों का शिकार बनने से बचा लावारिस नवजात
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 7:19:17 PM
बोकारो में कुत्तों का शिकार बनने से बचा लावारिस नवजात

बोकारो, (हि.स.)। मात्र चार घंटे वह नवजात बालक सड़क किनारे पड़ा अपनी मां का इंतजार करता रहा। मां के दूध के लिये बिलख-बिलखकर उसके कंठ सूख रहे थे। मां तो नहीं आयी, लेकिन गली के कुत्ते जरूर पहुंच गये। खतरों से अनजान चारों तरफ कुत्तों के घिरा तो बस अपनी मां का बाट निहारता रहा, लेकिन कुत्ते उसे अपना शिकार बनाने की फिराक में थे। इससे पहले कि कुत्ते उस शिशु को नोंच-नोंचकर मार और खा डालते कि आसपास के लोगों तथा पुलिस ने उसकी जान बचा ली। इसे ही कहते है बदकिस्मती के बाद की खुशकिस्मती। 

ममता को शर्मसार कर निर्मोही मां ने तो उसे मरने के लिये किस्मत के भरोसे सड़क किनारे छोड़ दिया, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही मोड़ ले लिया। उसके रोने की आवाज भले लोगों को वहां ला खींच लायी और उसकी जान बची। घटना बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल की है। पुलिस तथा समाज के लोगों ने इंसानीयत की बेजोड़ मिसाल पेश की। बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर इलाज के लिये बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बेबी केयर यूनिट में उसकी चिकित्सा की जा रही है। 

ड्राइवर ने किया बरामद, पुलिस संग लोगों ने दिखायी मानवता

नवजात बच्चे की जिंदगी बचाने में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस तथा बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने काफी गंभीरता और सजगता परिचय दिया। शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे ढ़ोरी अमलो कांटा कांटा घर के पास सड़क किनारे झाड़ियों के बीच नाली में बच्चा लावारिस हालत में पड़ा रो रहा था। बच्चे के पास कुत्तों की भीड़ लग गयी थी। इसी क्रम में वहां शौच आदि के जा रहे स्थानीय एक हाइवा चालक बच्चे की रोने की आवाज सुन वहां पहुंच गया। उसने कुत्तों को भगाया और बच्चे को उठा लिया। इसके बाद वहां देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सहायक अवर निरीक्षक रामेश्वर वर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले बच्चे को केन्द्रीय अस्पताल, ढ़ोरी (फुसरो) में भर्ती कराया। इसके बाद मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को दी गयी। सूचना मिलने पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष डा. विनय कुमार सिंह, सदस्य डा. प्रभाकर व सुधीर कुमार वहां पहुंचे। थाना की मदद से बच्चे को सीडब्ल्यूसी के हवाले किया गया। इस दौरान मौके पर सेंट्रल हास्पीटल के डा. कुमार अजय सिंह, बेरमो अंचलाधिकारी सुमन तिर्की, बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नोवेल कुजूर, एएसआई रामेश्वर वर्मा, आर. अंसारी आदि मौजूद थे। बच्चे की हालत को देखते हुए सीधे वहां से उसे बीजीएच लाया गया, जहां समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज जारी है। सीडब्ल्यूसी सदस्य डा. प्रभाकर के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर तथा स्वस्थ है।

बच्चा मांगने वालों की लगी कतार

बच्चे की बरामदगी के बाद उसे गोद लेने की इच्छा लिये कई लोगों ने अपने हाथ पसार दिये। बताया जाता है कि जिस हाइवा चालक ने बच्चे को झाड़ियों से उठाया, वह उसे गोद लेना चाह रहा था। सभी के सामने उसने अपनी इच्छा भी जतायी। शादी के 12 साल बाद भी उसे एक भी बच्चा नहीं है। इसके बाद जब बीजीएच में उसे लाया गया तो बच्चा मांगने वालों की भीड़ वहां लग गयी। सीडब्ल्यूसी सदस्य डा. प्रभाकर ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। उन्होंने कहा कि बच्चा पहले पूर्णतया स्वस्थ होगा, फिर उसे किसी दत्तक एजेन्सी को सुपुर्द कर पूर्णतया वैधानिक तरीके से प्रावधान के अनुसार उसे गोद देने की प्रक्रिया होगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS