ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
राष्ट्रपति चुनाव : झारखंड में विपक्ष की खेमाबंदी शुरू
By Deshwani | Publish Date: 1/6/2017 5:18:57 PM
राष्ट्रपति चुनाव : झारखंड में विपक्ष की खेमाबंदी शुरू

रांची, (हि.स.)। आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और झारखंड विकास मोर्चा सहित राजद-जदयू ने भी खेमाबंदी शुरू कर दी है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता अभिषेक पिंटु ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर हमारे कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात हुयी थी। आगामी जून माह के मध्य में भी एक और मुलाकात सम्भव है। हम एक मजबूत उम्मीदवार पर आपसी सहमति बनाकर आगामी राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति तय करेंगे। इसे लेकर झारखंड में सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत चल रही है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से इसे लेकर कई बार कार्यकारी अध्यक्ष की बातचीत हुयी है।

वहीं दूसरी ओर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) का कहना है कि सभी विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक मंच पर आएं। पूर्व मंत्री और झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि हमारे अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हुयी है। हम समय रहते अपनी रणनीति को आगाज तक ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और बसपा सुप्रीमो मायावती से भी अध्यक्ष की मुलाकात और बातचीत हुयी है। तिर्की ने कहा कि राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा और बातचीत का दौर जारी है। हम एक सशक्त उम्मीदवार को जुलाई माह में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उतारने पर विचार कर रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS