ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
जमशेदपुर
सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन लोग हिरासत में
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2017 11:44:29 AM
सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन लोग हिरासत में

जमशेदपुर, (हि.स.)। जिला पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाला एक गिरोह का प्रर्दाफाश किया है। इस मामले मे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही मुख्य आरोपी फरार है। इसका खुलासा पुलिस ने बीते दिनों साकची से मोबाइल छिनतई के संदेह में पकड़ी गई एक नाबालिग लड़की से पूछताछ के आधार पर किया है।
 
इस सर्दभ डीएसपी (पीसीआर) सुधीर कुमार ने बताया कि साकची से दो दिन पूर्व एक लड़की को पुलिस के द्वारा मोबाईल चोरी के संदेह में पुलिस पकड़ कर थाना लाई। उसने पुलिस को बताया कि वह मुलरुप से ओडिशा की रहने वाली है और उसके प्रेमी सुरज ने एक माह पहले शादी की नीयत से घऱ से भागा कर लाया था। उसके बाद दोनो एक होटल में रहे। दो दिन रहने के पश्चात वह मुझे होटल में छोड़कर फऱार हो गया। उसके बाद उसी होटल में एक महिला ने राहुल के नाम लड़के से नौकरी दिलाने के नाम दोस्ती करवा दी। उस लड़का ने नौकरी के नाम पर कई शारीरिक शोषण करने लगा। यही नही दबाव बना कर वह ग्राहकों को लाता था। यह पीड़िता के लाख कोशिश के बावजूद भी वह उस महिला की मदद से घंधे करवाने लगा। तीन दिन पहले वह लड़की वहां से भाग गई और साकची मे घूमने के दौरान उस लड़की को पुलिस ने मोबाइल चोर के संदेह में गिरफ्तार किया। 
उन्होने कहा कि इस मामले का पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा निवासी कुंदन कुमार व रंजन सिंह तथा गोलमुरी निवासी अमरीक सिंह को पकडा । वही मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। इसमें कुछ सफ़ेदपोश लोगों के फँसने की भी उम्मीद है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS