ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरिया ने किया एक और मिसाइल परीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 14/5/2017 2:23:36 PM
उत्तर कोरिया ने किया एक और मिसाइल परीक्षण

सोल, (हि.स.)। उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह 5 बजे अपने पश्चिमी तट से एक और मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल राजधानी प्योंयांग से 700 किलोमीटर दूर पश्चिमी उत्तर में कुसोंग के निकट से छोड़ी गई। मिसाइल जापान सागर में गिरने से पहले 30 मिनट तक हवा में रही। यह जानकारी दक्षिण कोरियाई सेना ने दी। उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया है जब पिछले दिनों दक्षिण कोरिया में मून जे-इन ने राष्ट्रपति पद संभाला है और उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

दक्षिण कोरिया और जापान ने ताज़ा परीक्षण की निंदा की है। कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक़, राष्ट्रपति मून जे-इन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। मिसाइल परीक्षण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया के साथ बड़ा संघर्ष हो सकता है। लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे का कूटनीतिक हल निकालने को प्राथमिकता देंगे।
लास एंजेल्स से हिन्दुस्थान समाचार के संवाददाता ललित बंसल के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कोरिया की ओर से रविवार की सुबह एक और मध्य दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण पर रोष जताते हुए इसे एक धमकी भरी शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने सभी देशों का आह्वान किया है कि वे इसका पुरजोर विरोध करें।
अमेरिका के हवाई द्वीप में एयर डिफेंस कमीशन के प्रवक्ता के अनुसार, इस मिसाइल से प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। प्रशांत महासागर में मित्र देशों के लिए गौम में अमेरिका का सैन्य ठिकाना है। इस बैलेस्टिक मिसाइल की गति का जायजा लिया गया। इसकी उड़ान एक लय में नहीं थी। मिसाइल ने 1245 मील की उंचाई से उड़ान भरी और इसे 430 मील की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लगा। इससे पहले उत्तर कोरिया ने 20 अप्रैल को बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था, जो बीच में ही फुस्स हो गई थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS