ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
वैश्विक नेताओं ने मैक्रों को जीत की बधाई दी
By Deshwani | Publish Date: 8/5/2017 12:59:26 PM
वैश्विक नेताओं ने मैक्रों को जीत की बधाई दी

लंदन, (आईपीएन/आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई वैश्विक नेताओं ने फ्रांस में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई दी। देश में रविवार को हुए अंतिम दौर के चुनाव में मैक्रों ने अपनी धुर विरोधी मरीन ले पेन को हराकर जीत दर्ज की। बीबीसी के मुताबिक, थेरेसा ने राष्ट्रपति कार्यालय से बयान जारी कर मैक्रों को बधाई दी जबकि ट्रंप ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “फ्रांस का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं।“ देश के निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, “देश की सफलता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।“ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई दी। देश के निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ट्वीट कर मैक्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारे देश की सफलता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।“

राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर में ओलांद ने मैक्रों का समर्थन किया था। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि फ्रांस ने यूरोप के भविष्य को चुना है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी मैक्रों को बधांई देते हुए कहा कि फ्रांस ने आजादी और समानता को चुना है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर बयान जारी कर कहा, “मैं कनाडा सरकार की ओर से इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई देता हूं।“

अमेरिका में डेमोक्रेटिक र्पार्टी की नेता हिलेरी किं्लटन ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैक्रों की जीत, फ्रांस, ईयू और विश्व की जीत है। लोकतंत्र को बाधा पहुंचाने वालों की हार हुई है।“ जर्मनी के चांसलर के चीफ ऑफ स्टाफ पीटर अल्टमेर ने ट्वीट कर कहा कि मैक्रों इस जीत के जरिए साझा मूल्यों और फ्रांस-जर्मनी संबंधों के लिए मजबूत संकेत भेजने में सफल रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS