ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका से खफा फिलीस्तीन नहीं करेगा पेंस का स्वागत
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2017 3:11:10 PM
अमेरिका से खफा फिलीस्तीन नहीं करेगा पेंस का स्वागत

गाजा, (हि.स.)। यरूशलेम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के बाद विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। दिसंबर महीने के अंत में होने वाली क्षेत्रीय दौरे के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स फिलीस्तीन में स्वागत योग्य नहीं रहे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। 

 

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, फिलीस्तीन के वरिष्ठ अधिकारी जिब्रील राजोउब ने कहा, ‘‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति का फिलीस्तीन में स्वागत नहीं है।’’ उन्होंने यह संकेत भी दिया कि इस महीने के अंत में उनकी होने वाली क्षेत्रीय यात्रा के दौरान अब्बास उनसे मुलाकात नहीं करेंगे।

 

बहरहाल, अब्बास ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है और उनके कार्यालय से भी तत्काल संपर्क नहीं हो सका है। इस संबंध में वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यरूशलेम पर अमेरिकी नीति में बदलाव के बाद पेन्स के साथ अब्बास की बातचीत रद्द करना सही नहीं होगा।

 

व्हाइट हाउस के एक सहायक ने कहा कि पेन्स निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अब भी अब्बास से मिलने की योजना बना रहे हैं और उनका मानना है कि बैठक रद्द करना उनके लिए ठीक नहीं होगा। विदित हो कि पेन्स दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मिस्र और इजरायल जाने वाले हैं।

 

उल्लेखनीय है कि यरूशलेम के मुद्दे पर फिलीस्तीन और गाजा में लोग काफी नाराज हैं और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान इजरायली सेना के साथ झड़प में 16 लोग घायल हो गए हैं।

 

 

 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS