ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
लंदन के रेस्तरां में हिजाब पहनने पर मुस्लिम युवती से भेदभाव
By Deshwani | Publish Date: 4/12/2017 11:07:23 AM
लंदन के रेस्तरां में हिजाब पहनने पर मुस्लिम युवती से भेदभाव

लंदन, (हि.स.)। यहां एक मैकडोनाल्ड रेस्तरां में हिजाब पहनने पर एक मुस्लिम युवती से भेदभाव किया गया। हिजाब के कारण उसे आर्डर देने से रोक दिया गया। बाद में रेस्तरां ने इस घटना पर माफी मांग ली और इस मामले से जुड़े सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से रविवार को मिली।

 

समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' के अनुसार, यह घटना उत्तरी लंदन के होलोवे स्थित मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में हुई। हिजाब पहने 19 वर्षीय किशोरी से एक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अगर वह आर्डर देने के लिए कतार में लगना चाहती है तो उसे हिजाब उतारना होगा। इस पर मुस्लिम लड़की ने कहा कि यह सिर्फ हिजाब उतारने भर की बात नहीं है।

 

उन्होंने आगे कहा, “ मैं धार्मिक कारणों से यह पहनती हूं और इसमें मुझे कोई शर्मिदगी नहीं है। मैं कतार में लगूंगी और अपना मनपसंद व्यंजन लूंगी।” इस दौरान जब एक अन्य ग्राहक ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया। 

 

रेस्तरां ने बाद में एक बयान में कहा, ‘‘ हम सभी धर्मो के ग्राहकों का स्वागत करते हैं और इस घटना के लिए माफी मांगते हैं। हमने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया।”

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS