ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
चीनी समुदाय की हिंदू दर्शन और योग में बढ़ी रुचि : श्याम दास
By Deshwani | Publish Date: 2/12/2017 7:42:25 PM
चीनी समुदाय की हिंदू दर्शन और योग में बढ़ी रुचि : श्याम दास

 लॉस एंजेल्स, (हि.स.)।  चीनी समुदाय के लोगों की भारतीय दर्शन, संस्कृति और योग में रुचि बढ़ रही है।  चीनी समुदाय के सैंकड़ों महिला, पुरुषों और बच्चों ने यहाँ शुक्रवार को आयोजित समारोह में गणेश वंदना के साथ एक घंटे से अधिक समय तक योग के विभिन्न आसन किए।  इससे पूर्व सूर्य मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार भी किया।  समारोह के मुख्य संयोजक, सिने निर्माता व रोटरी क्लब के पदाधिकारी श्याम दास ने यह जानकारी दी।  

इस अवसर पर समारोह से पूर्व पैसदेना हिंदू मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश रजगोर ने हरमोनियम और तबले की धुनों पर गणेश और शिव की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना भी सम्पन्न कराई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।  योग के समय सैन गेबरियल नगर के प्रमुख अधिकारी छी हो लू और केविन यांग मौजूद थे।  समारोह के मुख्य संयोजक श्याम दास, जिनका पहले चीनी नाम टीन दीं डियम था, ने लोगों को योग व आसन कराया।  श्याम दास एक योग शिक्षक भी हैं और उन्होंने योग, हिंदू दर्शन की शिक्षा दीक्षा स्वामी शिवानंद से ग्रहण की है।  
 
उन्होंने बताया कि वह चीन के नववर्ष 16 फ़रवरी 2018 को भी एक बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसमें योग में तीन से चार हज़ार चीनी समुदाय के लोग भाग लेंगे।  वह इसी तरह दीवाली पर भी मंदिर में गणेश-लक्ष्मी पूजा कराते हैं।  पंडित जगदीश रजगोर ने बताया कि चीनी समुदाय के लोग भी भारतीय पर्वों पर उत्साह से भाग लेते हैं और श्रद्धानुसार दान दक्षिणा भी देते हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS