ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो रहे पीओके के व्यापारी
By Deshwani | Publish Date: 19/11/2017 1:35:29 PM
पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो रहे पीओके के व्यापारी

मुजफ्फराबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के व्यापारी अत्याधिक कर बोझ से उबकर अब पाकिस्तान सरकार के खिलाफ एकजुट होने लगे हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान के व्यापारियों का कहना है कि पाकिस्तान यहां अधिक कर वसूल रहा है। यहां के कारोबारी पहले ही आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और मुनाफा भी बहुत कम होता है। बावजूद इसके पाकिस्तान की सरकार जबरन अधिक कर ले रही।

 

विदित हो कि अत्याधिक कर वसूली के विरोध में गिलगित-बाल्टिस्तान के छोटे-बड़े सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखीं। पाकिस्तान की कर प्रणाली को अन्यायपूर्ण कहते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि क्या आप अपने घरों में रखी मुर्गी के लिए भी पाकिस्तान को कर देंगे? क्या आप दूध के लिए घर में पाली गई गाय के लिए भी टैक्स चुकाएंगे ?

 

उल्लेखनीय है कि गिलगित-बाल्तिस्तान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है, लेकिन वह इसे अपना 5वां राज्य बनाना चाहता है। गिलगित-बाल्तिस्तान को उस हिस्से से अलग रखा गया है, जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर के झूठे नाम से बुलाता है। इस इलाके से पाकिस्तान सालाना पांच हजार करोड़ रुपये का टैक्स वसूलता है। इस क्षेत्र को पाकिस्तान ने चीन को आर्थिक गलियारा बनाने के लिए सौंप दिया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS