ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
यौन शोषण मामले में अमेरिकी हास्य व्यंग्य कलाकार लुईस सी भी फंसे
By Deshwani | Publish Date: 12/11/2017 4:47:54 PM
यौन शोषण मामले में अमेरिकी हास्य व्यंग्य कलाकार लुईस सी भी फंसे

 लॉस एंजिल्स,  (हि.स.)। यौन शोषण मामले में हॉलवुड का एक ‘बदनुमा’ नाम हार्वे विन्सटिन (65) की पोल खुलने के बाद अमेरिका में इन दिनों ‘मी टू’ अभियान के तहत मीडिया और सत्ता के गलियारों में नामी कामुक हस्तियों के किस्से सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया की सुर्ख़ियों में छा गए हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन लुईस सी भी सुर्ख़ियों में आए हैं।

 
लुईस ने अपने उपर लगे आरोपों कों को स्वीकार किया है।उन्होंने कहा कि इन युवा कलाकारों ने उनकी सराहना की तो वह अपने अधिकारों का उपयोग शालीनता के साथ करना भूल ही गए। लुईस ने ऍफ़ एक्स नेटवर्क में ‘’ बैटर थिंग्स, बास्केट और अमेजन के ‘’वन मिस्सिप्पी’’ में खूब नाम कमाया था। 
 
विदित हो कि अमेरिकी कॉमेडी जगत में एक बहुचर्चित नाम लुईस सी के कामुक रवैये पर शुक्रवार को न्यूयार्क में एक बड़े समाचार पत्र के सम्मुख पांच महिला कामेडियन और एक लेखिका ने आपबीती सुनाई। इसके बाद अगले दिन लुईस के सम्मुख अपने व्यवहार पर शर्मिंदा होने तथा कॉमेडी जगत से संन्यास लेने के सिवा कोई चारा नहीं बचा।
 
एक फिल्म वितरक ने लुईस की आने वाली फिल्म पर रोक लगा दी और उससे सम्बन्ध विच्छेद कर लिए। यही नहीं, मीडिया कंपनी ऍफ़ एक्स नेटवर्क और ऍफ़ एक्स प्रोडेक्शन ने लुईस के साथ विगत में किए सभी करार रद्द कर दिए। 
 
कामेडी से जुड़ीं पांच पीड़ित महिलाओं में दानामिन गाडमैन, जूलिया वोलोव, रिबेका कौरी व कामेडी कथाकार एबे शैनेर शामिल हैं। हालांकि एक पीड़िता की पहचान उजागर नहीं हुई है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS