ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
मलेशिया जाकिर नाईक को सौंपने के पक्ष में
By Deshwani | Publish Date: 8/11/2017 8:06:24 PM
मलेशिया जाकिर नाईक को सौंपने के पक्ष में

 कुआलालंपुर, (हि.स.)। मलेशिया में पनाह लेने वाले विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक पर वहां की सरकार का रुख साफ है और भारत सरकार के अनुरोध पर वह उसे सौंपने को तैयार है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 
मलेशिया के उप प्रधानमंत्री ने अहमद जाहिद हामिदी बुधवार को कहा कि अगर भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग करता है तो हम उसे उनके हवाले कर देंगे। नाइक पर युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने और ‘हेट स्पीच’ देने का आरोप है। 
 
एनआइए ने नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह काफी वक्त से मलेशिया में है, लेकिन पिछले महीने ही उसे सार्वजनिक रूप से देखा गया। इसके बाद भारत ने कहा कि वोहनाइक को भारत भेजने की मांग करेगा।
 
जाहिद ने कहा कि नाइक ने अब तक मलेशिया की नागरिकता नहीं मांगी है। वह नाइक को मलेशियाई नागरिकता दिए जाने संबंधी एक सांसद गोविंद सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे।
 
एक सवाल के जवाब में जाहिद ने कहा, “ नाइक ने मलेशिया में कोई कानून नहीं तोड़ा। उस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि मलेशिया हर मजहब का सम्मान करता है। हमने उसके चैनल पर आतंकवाद से जुड़ी कोई चीज नहीं देखी।
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS