ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
म्यांमार की सेना रोहिंग्या पर अत्याचार बंद करे : अमेरिका
By Deshwani | Publish Date: 24/10/2017 5:20:53 PM
म्यांमार की सेना रोहिंग्या पर अत्याचार बंद करे : अमेरिका

वाशिंगटन, (हिस)। अमेरिका ने म्यांमार प्रशासन को चेतावनी दी है और कहा है कि वह रोहिंग्या मुस्लिमों पर जुल्म ढाना तत्काल बंद करे, अन्यथा उसे मजबूरन आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने पर विवश होना पडे़गा।

 

अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि म्यांमार की सेना के जुल्म से तंग आ कर करीब दस लाख रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश में शरण लिए हुए हैं। पिछले अगस्त महीने से प्रतिदिन हजारों रोहिग्या मुस्लिम म्यांमार और बांलादेश के बीच नफ नदी पार कर बांग्लादेश पहुंच रहे हैं। 

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने इस तरह की कड़ी प्रतिक्रिया तब जाहिर की है जब बांग्लादेश ने रोहिग्या मुस्लिम का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया है।

 

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बयान में कहा गया है कि वह अपने सैन्य और असैन्य अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे चुका है कि वे म्यांमार जाने से बचें। अब वह म्यांमार सेना को दी जाने वाली सहायता बंद करने पर विवश होंगे। 

 

इस बीच “डाक्टर विदाउट बार्डर” की और से कहा गया है कि म्यांमार से सताए हुए शरणार्थियों की स्थिति बांग्लादेश में बहुत ही दयनीय है। बांग्लादेश में शरणार्थियों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से जिनेवा में धन संग्रह किया जा रहा है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS