ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
कैटेलोनिया में स्वतंत्रता की घोषणा टली, स्पेन ने लगाई फटकार
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2017 3:44:11 PM
कैटेलोनिया में स्वतंत्रता की घोषणा टली, स्पेन ने लगाई फटकार

बार्सिलोना, (हि.स.)। स्पेन के उत्तर-पूर्वी स्वायत्त इलाक़े कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्लस पुजिमोंट ने स्थानीय संसद को संबोधित किया, लेकिन उम्मीद के विपरीत उन्होंने स्वतंत्रता की घोषणा नहीं की। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, राष्ट्रपति पुजिमोंट ने कहा कि वह आज़ाद कैटेलोनिया के पक्ष में मिले जनमत संग्रह का पालन करेंगे, लेकिन समस्या के समाधान के लिए पहले स्पेन से बातचीत की ज़रूरत है। उन्होंने कैटेलोनिया के नागरिकों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की. पुजिमोंट ने सभी पक्षों से तनाव कम करने का आग्रह किया।

इस बीच स्पेन सरकार ने कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्लस पुजिमोंट द्वारा हस्ताक्षरित स्वतंत्रता वाले बयान को खारिज कर दिया है और उनकी वार्ता की मांग को भी ठुकरा दिया है। 

स्पेन के उपप्रधानमंत्री ने पुजिमोंट के बारे में कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो नहीं जानते हैं कि वह कहां हैं और कहां जा रहे हैं। उधर प्रधानमंत्री मारिआनो राज्वाय स्पेन सरकार के अगले कदम को लेकर मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि पुजिमोंट ने स्वतंत्रता की घोषणा पर मंगलवार को दस्तखत किया था, लेकिन इसकी घोषणा नहीं की।

पुजिमोंट ने कहा, ''कैटेलोनिया ने स्वतंत्र देश बनने का अधिकार हासिल कर लिया है. मैं कैटलन नागरिकों के स्वतंत्र देश की चाहत के साथ रहूंगा।''

कैटेलोनिई राष्ट्रपति कार्लस पुजिमोंट ने लोगों को लोकतंत्र का साथ देने और शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि कैटलोनिया को अलग देश बनाने के मसले पर तनाव को कम करने की ज़रूरत है। उन्होंने संवाद की ज़रूरत को भी रेखांकित किया।

स्थानीय संसद को संबोधित करते हुए पुजिमोंट ने कहा कि कैटेलोनिया अब कोई आंतरिक मुद्दा नहीं है, बल्कि अब यह यूरोप का मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का ख़तरा बनने या किसी को अपमानित करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS