ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, 10 मरे, हजारों विस्थापित
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 3:27:57 PM
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, 10 मरे, हजारों विस्थापित

कैलिफ़ोर्निया, (हि.स.)। कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लग गई है जिसमें कम से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। इलाक़े से कई लोग लापता भी हैं और हजाररों लोगों को इलाके से निकाला गया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
हालांकि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है और यह तेजी से फैल रही है। यहां पर राहत बचाव के कार्य व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे हैं।आग लगने के बाद नापा, सोनोमा और यूबा से क़रीब 20 हज़ार लोगों को हटाया गया है। इन इलाक़ों में अंगूर की खेती होती है और शराब की फैक्ट्रियां हैं।
आग के कराण कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को निकालने में काफ़ी समस्या हो रही है. प्रशासन का कहना है कि जब तक हवा की गति कम नहीं हो जाती है तब तक आग पर काबू पाना आसान नहीं है।
अंगूर के बाग़ों में काम करने वाले दर्जनों लोगों को हेलिकॉप्टरों से निकाला गया है। तेज़ हवा, नमी की कमी और गर्म, सूखे मौसम के कारण आग तेज़ी से फैल रही है। अमरीका के राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सैन फ्रैंसिस्को तक आग फैलने की चेतावनी दी है.
 
कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर जेरी ब्रॉन ने नापा, सोनोमा और यूबा में आपातकाल की घोषणा की है। आग की लपटों से मौसम और गर्म हो गया है। तेज़ हवा चल रही है। अपने जलते घरों से लोग जान बचाकर भाग रहे हैं।
 
यूबा के एक निवासी ने इस भयावह आग की आंखोंदेखी बताई। उन्होंने कहा, ''पूरे इलाक़े आग की लाल और तेज़ लपटें दिख रही हैं। हवा 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है। आग में इतनी तेज़ हवा चलने का मतलब पता है? मैं बहुत दुखी हूं। मेरे पड़ोस के घर जल गए, लेकिन मैंने ख़ुद को बचा लिया।''
 
कैलिफ़ोर्निया के वन विभाग और अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख किम पिमलोट ने कहा कि क़रीब डेढ़ हज़ार इमारतें अब तक नष्ट हो चुकी हैं।
 
वन और अग्नि सुरक्षा विभाग के बटालियन प्रमुख जोनाथन कोक्स ने कहा, ''हमारा पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। आग पर काबू पाने के लिए सारे उपकरण यहां मौजूद हैं। हम यहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं यहां से जल्दी निकल जाएं। अगर लोग अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो छोड़कर निकल जाएं। यह आग तेज़ी से आगे बढ़ रही है।''
 
अभी तक यह पता नहीं चला है कि रविवार रात यह आग कैसे लगी। मेंडसिनो काउंटी में इससे एक व्यक्ति मौत हुई है और एक वैली का हज़ारों एकड़ में जंगल बुरी तरह से झुलस गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS