ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
चीन ने डोकलाम में बढ़ाई सैनिकों की संख्या, भारत चिंतित
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2017 4:17:56 PM
चीन ने डोकलाम में बढ़ाई सैनिकों की संख्या, भारत चिंतित

डोकलाम, (हि.स.)। चीन डोकलाम में विवादित क्षेत्र के पास बड़ी संख्या में अपना सैनिक तैनात कर रखा है जिसमें धीरे-धीरे इजाफा भी कर रहा है। इतना ही नहीं वह यहां मौजूदा सड़क को नए सिरे से बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। इससे भारत की चिंता बढ़ गई है।

 
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के दखल के बाद डोकलाम इलाके में सड़क बनाने में नाकाम रही चीनी सेना ने पहले से ही मौजूद सड़क पर नए सिरे से काम शुरू किया है। यह सड़क विवादित जगह से थोड़ी ही दूरी पर है जहां दोनो देशों की सेनाएं आमने सामने थी। यह इस बात के साफ संकेत हैं कि बीजिंग विवादित क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाना चाहता है। 
 
विदित हो कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने भी डोकलाम पठार में चुंबी घाटी में चीनी बलों की मौजूदगी की वजह से तनाव पसरे होने का संकेत दिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष सीधे तौर पर आमने-सामने नहीं हैं। 
 
वायु सेनाध्यक्ष ने कहा, “चुंबी घाटी में अब भी चीन के जवान तैनात हैं और मैं आशा करता हूं कि वे वापस चले जाएंगे, क्योंकि इलाके में उनका अभ्यास पूरा हो गया है।” डोकलाम को लेकर चीन और भूटान के बीच क्षेत्रीय विवाद रहा है और भारत इस मुद्दे पर भूटान का समर्थन कर रहा है।
 
ज्ञात हो कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में 16 जून से 73 दिनों तक गतिरोध की स्थिति बनी रही थी। इससे पहले भारत की सेना ने चीन की सेना द्वारा विवादित क्षेत्र में एक सड़क के निर्माण पर रोक लगा दी थी। गतिरोध के दौरान भूटान और भारत एक दूसरे से संपर्क में रहे जो गत 28 अगस्त को खत्म हुआ। इस तरह की भी खबरें हैं कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने यातुंग में अग्रिम चौकी पर सैनिकों की संख्या और बढ़ा दी है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS