ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
नवाज शरीफ फिर बने पीएमएल-एन के अध्यक्ष
By Deshwani | Publish Date: 3/10/2017 3:22:15 PM
नवाज शरीफ फिर बने पीएमएल-एन के अध्यक्ष

इस्लामाबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। पनामागेट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें इस पद से भी हाथ धोना पड़ा था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र ‘डॉन’ समाचार के अनुसार, 67 वर्षीय नवाज शरीफ को निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुना गया है।पार्टी के किसी भी अन्य सदस्य ने इस पद के लिए अपनी दावेदारी नहीं पेश नहीं की थी। यहां कनवेंशन सेंटर में उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बावजूद उनके समर्थकों ने उन्हें पुन: पार्टी का अध्यक्ष चुना है। शरीफ जब अपना उदगार व्यक्त कर रहे थे तब उनके समर्थक ‘आई लव यू ’ कह कर नारा लगा रहे थे। शरीफ ने भी कहा, “ आई लव यू टू। ” उन्होंने कहा कि उन्हें पद से लगातार हटाया जाता रहा है और लोग चुनते रहे हैं।
विदित हो कि पीएमएल-एन की साधारण सभा की बैठक के दौरान ही पार्टी के चुनाव आयुक्त जफर चौधरी ने नवाज शरीफ के निर्विरोध पार्टी अध्याक्ष चुने जाने की जैसे ही घोषणा की, उपस्थित भीड़ ने तालियां बजाकर फैसले का स्वागत किया और ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ’ कह कर नारे लगाने लगे। 
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री खकान अब्बासी ने आज के दिन को ‘एतिहासिक ’ बताया। उन्होंने कहा, “ मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं उन कुछ लोगों में हूं जो इस एतिहासिक फैसले के गवाह बने हैं। 
गौरतलब हो कि 28 जुलाई को पनामा पेपर्स भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS