ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई एक विकल्प : ट्रंप
By Deshwani | Publish Date: 8/9/2017 11:50:42 AM
उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई एक विकल्प : ट्रंप

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षण से अमरीका बौखलाया हुआ है। गुआम द्वीप पर मिसाइल हमले की धमकी और हाईड्रोजन बम परीक्षण ने अमरीका को एेेसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्प निश्चित रूप से उनके लिए एक विकल्प है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।  कुवैत के अमीर सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ कल एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, सैन्य कार्रवाई निश्चित तौर पर एक विकल्प बना रहेगा। क्या यह जरूरी है, कुछ भी जरूरी नहीं है। यह बेहतर होगा अगर इसका कुछ हल निकल सकता। 
 
ट्रंप ने कहा, हमें हर विस्तृत जानकारी, हर तथ्य पर ध्यान रखना होगा। लेकिन हमारे पास 25 वर्ष से अब तक ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जो सिर्फ बातें ही करते रहे हैं और जब भी हम किसी समझौते पर पहुंचे उसके एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया में परमाणु कार्यक्रम पर नया काम शुरू हो गया। ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमरीकी सेना अब कहीं अधिक ताकतवर है। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हमें उत्तर कोरिया पर इसका इस्तेमाल करने की नौबत नहीं आएगी। अगर हम उत्तर कोरिया पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह उसके लिए बहुत बुरा दिन होगा। उन्होंने कहा, मैं आपके साथ कोई बातचीत नहीं करने जा रहा हूं। हो सकता है हमें किसी के साथ बातचीत का मौका मिले लेकिन मैं बातचीत नहीं करने जा रहा हूं। पिछले प्रशासन के विपरीत मैं उनके बारे में बात नहीं करता हूं। लेकिन मैं आपको कह सकता हूं कि उत्तर कोरिया बहुत बुरा बर्ताव कर रहा है और उस पर अंकुश लगाना होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS